Advertisement Section
Header AD Image

बड़ी खबर :हिमाचल में साढ़े 4 करोड़ की ठगी मामले में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता……….

Spread the love

कुल्लू :

पुलिस ने 4.5 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है जोकि बिहार प्रांत के रहने वाले हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि कुल्लू के रहने वाले व्यक्ति के साथ इंश्योरैंस पॉलिसी के नाम पर फ्रॉड हुआ। ठगी के शिकार हुए मौहल के इस व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इस पर पुलिस ने 14 सितम्बर, 2022 को ठगी का मामला दर्ज किया। ठग शिकायतकर्ता को बार-बार फोन करते थे और अलग-अलग खातों में पैसे डालने को कहते थे। इस तरह शातिरों ने 4.5 करोड़ रुपए की ठगी कर ली। साइबर सैल कुल्लू और भुंतर थाना पुलिस ने संयुक्त टीम का गठन किया और जांच में पता चला कि ठगी के तार दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से जुड़े थे। टीम ने नोएडा में 3 जगह दबिश देकर फर्जी कॉल सैंटरों का भंडाफोड़ किया तथा इन जगहों से अलग-अलग गैजेट बरामद किए गए। 

पुलिस ने मामले में गोविंद कुमार पांडेय पुत्र श्याम विलक्षण पांडेय निवासी कुलहरिया जिला मधुबनी बिहार, नीतीश कुमार पुत्र जीवन किशोर निवासी कुलहरिया बधुवनी बिहार व पंकज वर्मा निवासी बिहार को गिरफ्तार किया है। इनके कॉल सैंटरों से 1 कम्प्यूटर, 2  प्रिंटर, 1 पैन ड्राइव, 7 लैपटॉप, 2 आधार कार्ड, 26 मोबाइल हैंडसैट, 3-3 वोटर कार्ड व पैन कार्ड, 9 चैकबुक, 2 स्वाइप मशीन सहित अन्य सामग्री बरामद की है। इनसे पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है। ये आरोपी बीटैक व एमकॉम हैं। एसपी साक्षी वर्मा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ के जरिए पता लगाया जा रहा है कि उनके साथ और कितने लोग ठगी में जुड़े हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अनमोल कौंडल बने फ़्लाइंग अफसर…..
Next post राज्यपाल ने राज्य स्तरीय माँ शूलिनी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की…..
Close