Himachal/Shimla:-चौपाल में HRTC बस हादसे का शिकार, चालक परिचालक घायल…..
शिमला:-
चौपाल से 4 किलोमीटर दूर दता मोड़ के पास एक HRTC बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे के वक़्त ड्राइवर कंडक्टर ही बस में सवार बताए जा रहे हैं, जिनको हल्की चोटे आई है। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। बस चौपाल से 7/8 किलोमीटर दूर बमराड लोकल रुट पर चौपाल से जा रही थी। जिसमें कोई भी सवारी नहीं बैठी थी।