Uttrakhand /उत्तराखंड: पिथौड़ागढ़ में खाई में गिरी जीप, 9 की मौत, 2 गंभीर…..
उत्तराखंड : के पिथौरागढ़ जिले में मंदिर जा रही भक्तों से भरी एक कार रामगंगा नदी में समा गई। इस भीषण हादसे में करीब 12 में से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हैं। घायलों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल, उनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। इसके साथ ही हादसे की जगह 108 एंबुलेंस भी भेजी गई है, ताकि तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया जा सके। ये दर्दनाक हादसा पिथौरागढ़ जिले के मुनिस्यारी ब्लॉक में हुआ है। बताया जा रहा है कि मुनस्यारी ब्लॉक के होकरा में एक बोलेरो जीप दुर्घटना का शिकार हो गई और खाई में गिर गई। जीप में सवार सभी लोग बागेश्वर तहसील के कपकोट शामा, भनार के रहने वाले थे।