मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत से मनाली के सिमसा स्थित उनके घर में मुलाकात की।
कुल्लू। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार सुबह बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत से मनाली के सिमसा स्थित उनके घर में मुलाकात की। इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कंगना के घर साथ में नाश्ता किया। अभिनेत्री ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में शेयर कीं और लिखा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से घर पर भेंट हुई। उनकी सादगी और हिमाचल के लिए प्रेम की भावना दोनों ही प्रेरणात्मक है।माता जी ने मुख्यमंत्री के लिए नाश्ते में बबरु (हिमाचली पकवान) और भल्ले बनाए थे, जो उन्होंने बड़े स्नेह से ग्रहण किए। कंगना ने कहा कि गोविंद सिंह ठाकुर उनके पड़ोसी हैं, फिर भी इतने सालों में आज उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उधर, कंगना रणौत और मुख्यमंत्री की इस मुलाकात से सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।कयास लगाए जा रहे है कि हिमाचल के चुनावों में कंगना को प्रचार अभियान में उतारा जा सकता है। इस मुलाकात के दौरान क्या बातचीत हुई, आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ सामने नहीं आ पाया है। लेकिन चुनावी के समय में इस मुलाकात को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है। कंगना रणौत सुकून के पल बिताने मनाली पहुंची हैं। कंगना ने मनाली के सिमसा में अपना आशियाना बनाया हुआ है। जिसका नाम यहां के आराध्य देव कार्तिक स्वामी के नाम कार्तिकेय रखा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की किसी को खबर नहीं थी।