सिरमौर में गरजे गे अमित शाह
हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनावी गतिविधियां दिन-प्रतिदिन तेज होती जा रही हैं। इसी कड़ी शनिवार को यमुना शरद महोत्सव में सीएम जयराम ठाकुर ने शिरकत की। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ने कहा कि, करीब 6 दशकों के बाद गिरिपार क्षेत्र की जनजातिय दर्जे की मांग पूरी होने पर देश के गृह मंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को एक दिवसीय दौरे पर सिरमौर जिले के दौरे पर रहेंगे। गुरु की नगरी पांवटा साहिब में सीएम जयराम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा कि 15 अक्टूबर को सतोन पंचायत में देश के गृह मंत्री अमित शाह का दौरा लगभग फाइनल हो चुका है। गृहमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है। इसके साथ ही उन्होंने जनता से कार्यक्रम में पहुंचने का अनुरोध किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि टोंस नदी के दूसरी तरफ उत्तराखंड में वहां जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्रदान है. भौगोलिक स्थिति यहां की एक जैसी है। 1967 में ही उत्तराखंड में जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्राप्त हो गया था। हिमाचल के भूभाग में रह रहे लोगों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही थी। अब केंद्र सरकार की ओर से इस पर मुहर लगाई गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय को बड़ी राहत दी है। करीब 3 लाख की आबादी होगी लाभान्वित- करीब 60 साल बादहाटी समुदाय की ये मांग पूरी हुई है। ऐसे में इस फैसले को ऐतिहासिक बताया जा रहा है। दरअसल इस फैसले से गिरिपार की 154 पंचायतों की करीब 3 लाख की आबादी लाभान्वित होगी। अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने के बाद इस क्षेत्र को आरक्षण से लेकर केंद्रीय योजनाओं का फंड, नौकरियों में आरक्षण जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी। कुल मिलाकर दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों वाले इलाके का कायाकल्प करने के लिहाज से ये बड़ा फैसला साबित हो सकता है। अनुसूचित जाति का दर्जा मिलने के बाद इस क्षेत्र को आरक्षण से लेकर केंद्रीय योजनाओं का फंड, नौकरियों में आरक्षण जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी