चंबा के बनीखेत में पलटी आर्मी की गाड़ी, 21 वर्षीय युवक की मौत, दूसरा युवक घायल।
चंबा के बनीखेत में पलटी आर्मी की गाड़ी
गाड़ी की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत
19 वर्षीय दूसरा युवक घायल ,
माहौल तनावपूर्ण मोके पर भारी पुलिस बल तैनात
चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग 154a बनीखेत के पास मेगजीन नामक स्थान पर हुआ हादसा, सैन्य वाहन की चपेट में आये युवक की पहचान अभय के रूप में हुई, जबकि एक 19 वर्षीय युवक नवीन कुमार इस हादसे में घायल है।