हिमाचल के करसोग में सड़क से 300 फीट नीचे गिरी एचआरटीसी बस
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के तहत करसोग में गुरुवार सुबह करीब 10:00 बजे करसोग से मैडीं जा रही HRTC की बस विजयपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गईबस सड़क से करीब 300 फीट नीचे जा गिरी। हादसे के समय बस में चालक व परिचालक सहित करीब 45 लोग सवार थे। सभी को हल्की चोटें आई हैं। घायलों को एंबुलेंस से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।हादसे की एंबुलेंस व पुलिस की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हुई। सबसे पहले घटना स्थल पर स्थानीय लोग पहुंचे और घायलों को सड़क तक पहुंचाने में मदद की। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी गीतांजलि ने बताया कि पुलिस घटना स्थल पर भेज दी है।