हाटी विकास मंच सरकार का सहयोग करेगी
शिमला। हिमाचल के सिरमौर जिले के गिरीपार क्षेत्र में अब एक और बड़ा अभियान छेड़ा जाएगा। गैर राजनीतिक संगठन केंद्रीय हाटी समिति की शिमला इकाई इस दिशा में बड़ी पहल करेगी। समिति 154 पंचायतों के 400 गांव में हर घर दस्तक देगी और केंद्र की मोदी सरकार की सौगात का स्वागत करेगी। अभियान की पहुंच 3 लाख लोगों तक रहेगी। इस संबंध में हाटी विकास मंच के मुख्य प्रवक्ता डॉ .रमेश सिंगटा, अध्यक्ष प्रदीप सिंगटा ने पूरी टीम के साथ शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पत्रकारों से बातचीत में कहा गया कि केंद्र की मोदी सरकार ने हाटी समुदाय को बड़ी सौगात दी है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर हिमाचल प्रदेश के भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि सिरमौर में हाटी और माटी की जीत हुई है। यह आंदोलन की जीत है, इसमें राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने पूरा सहयोग किया। अब बारी हाटी समुदाय की है हाटी समुदाय भी सरकार के साथ कंधा से कंधा मिला कर खड़ा रहेगा। लोग राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर सरकार को सहयोग करने को तैयार है।