विक्रमादित्य सिंह बोले भाजपा नेता कुर्सी खोने के बाद विचलित
शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार की तुलना पाकिस्तान से करने पर लोक निर्माण एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सत्ता खोने के दुख में बीजेपी नेता बेचैन हो गए हैं। इसलिए अब अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिशें कर रहे हैं। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिमला में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हिमाचल सरकार की तुलना पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार से की थी। जिस पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सुरेश भारद्वाज का यह वक्तव्य उनकी मानसिक स्थिति को प्रदर्शित कर रहा है। देवभूमि हिमाचल की लोकप्रिय सरकार की तुलना पाकिस्तान से करना अनैतिक और निंदनीय है। विक्रमादित्य सिंह ने बीजेपी नेताओं को आधारहीन बयानबाजी से बचकर सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश हित में कार्य करने का परामर्श दिया। कहा, सत्ता खोने के दुख में भाजपा नेता कर रहे आधारहीन बयानबाजी उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने अपने वित्तीय कुप्रबन्धन से प्रदेश की आर्थिक स्थिति बदहाल कर दी थी। अब वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए सशक्त प्रयास कर रही है। सरकार के यही सकारात्मक प्रयास बीजेपी के नेताओं को रास नहीं आ रहे और वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर लोगों को गुमराह करने की कोशिशें कर रहे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बीजेपी नेताओं को अपनी पूर्व सरकार के काम-काज की समीक्षा अवश्य करनी चाहिए। तभी उन्हें यह ज्ञात होगा कि उन्होंने प्रदेश की व्यवस्था को किस तरह पटरी से उतार दिया था और यही कारण है कि उन्हें प्रदेश की जनता ने सत्ता से बाहर कर दिया। सुर्खियों में बने रहने के लिए आधारहीन और बेतुके बयान दे रहे बीजेपी नेता विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सत्ता से बेदखल होकर बीजेपी नेता अब सुर्खियों में बने रहने के लिए आधारहीन और बेतुके बयान दे रहे हैं, जो ना प्रदेश हित में और ना ही राष्ट्रहित में हैं। प्रदेश सरकार ने अनेक ऐतिहासिक निर्णय लेकर प्रदेश के सभी वर्गों के समान विकास का मार्ग प्रशस्त किया है। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार अपने कार्यकाल के पहले चार वर्ष में जब कोई उपलब्धि अर्जित नहीं कर पाई तो उन्होंने अंतिम छह माह में बिना बजट प्रावधान के 900 से अधिक नए संस्थान खोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन प्रदेश की जनता बहुत समझदार है। जनता ने उन्हें दरकिनार कर कांग्रेस पार्टी को प्रदेश की बागडोर सौंपी है। उन्होंने बीजेपी नेताओं को आधारहीन बयानबाजी से बचकर सकारात्मक सोच के साथ प्रदेश हित में कार्य करने का परामर्श दिया।