मंडी की सियासत में हलचल आश्रय के भाजपा में शामिल होने के आसार
मिशन रिपीट के लिए हिमाचल में भाजपा कई बड़े सियासी विस्फोट करने की तैयारी में है। भाजपा राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का गृह राज्य होने के चलते उनका भी चुनावों में सीधा दखल स्वभाविक तौर पर रहेगा। नड्डा के इस दखल का प्रमाण हमीरपुर जिले में आयोजित भाजपा की बैठक के दौरान देखने को मिला। मंडी सदर के विधायक अनिल शर्मा ने जेपी नड्डा से आधे घंटे तक बंद कमरे में मुलाकात की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्य चुनाव प्रभारी सौदान सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी मौजूद रहे। गौर हो कि सीएम जयराम ठाकुर के साथ अनिल शर्मा की नजदीकियां पिछले कुछ दिनों में बढ़ गई है। सीएम जयराम के बाद अब जेपी नड्डा के साथ अनिल शर्मा की बैठक के बाद उनके बेटे आश्रय शर्मा के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। लंबे समय से सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा से खफा चल रहे विधायक अनिल शर्मा चुनावों के नजदीक फिर भाजपा के करीब हो गए हैं। फिलहाल दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के पोते आश्रय शर्मा कांग्रेस में हैं। पिछले दिनों विधायक अनिल शर्मा ने बेटे और उनके एक ही पार्टी में होने की बात कही थी, जिसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आश्रय शर्मा भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।