शिक्षा विभाग के कर्मियों को रविवार को भी हाजिर होना पड़ेगा
शिमला। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि विधानसभा का बजट सत्र आरंभ हो रहा है। विशेष परिस्थितियों में ही कर्मचारियों को बाहर जाने की अनुमति होगी। विभाग का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो रविवार को भी ऑफिस आना पड़ सकता है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश में 14 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाले विधानसभा के बजट सत्र के लिए जिलों को 2 मार्च तक विभागीय ब्योरा भेजना होगा। उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से उपनिदेशकों को यह निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत जिलों को ई-मेल व फैक्स के जरिये शिक्षा निदेशालय को सूचनाएं भेजने को कहा गया है। इसके साथ विभाग ने 6 मार्च से विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियों व टूअर पर रोक भी लगा दी है। बजट सत्र के अंतिम दिन तक यह रोक जारी रहेगी।