सिक्किम विधानसभा मैं 19 में वार्षिक राष्ट्रमंडल संसदीय संघ सम्मेलन का समापन
सिक्किम विधान सभा द्वारा गंगटोक में आयोजित राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ सम्मेलन, भारत क्षेत्र जोन -III ( CPA India Region Zone-III) का आज समापन हुआ। इस अवसर पर सिक्किम के माननीय राज्यपाल श्री लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने सदन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर लोक सभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिरला, उप-सभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री श्री प्रेम सिंह तमंग (गोले), सिक्किम विधान सभा के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार उप्रेती, हिमाचल प्रदेश विधान सभा माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया, उत्तर पूर्वी राज्यों विधान सभाओं के पीठासीन अधिकारी तथा पंजाब, उत्तराखण्ड, तेलंगाना तथा अन्य कई राज्यों के पीठासीन अधिकारी, सिक्किम लोक सभा के सांसद तथा सिक्किम विधान सभा के सदस्यगण भी मौजूद थे। गौरतलब है कि इस सम्मेलन में सभी वक्ताओं ने नशे के खिलाफ महाअभियान छेडने, साईबर क्राईम के खिलाफ जनमानस को सचेत करना तथा संसद व विधान सभाओं को जनता के लिए सुलभ बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा दिये गये वक्तव्यों की सभी वक्ताओं द्वारा सराहना की गई ।