सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझा कल से शुरू होगा काम
हिमाचल में पिछले 90 दिन से चला आ रहा सीमेंट फैक्टरी विवाद आज सुलझ गया है। सीएम सुखविंद सिंह सुक्खू ने आज ट्रक आपरेटर्स के साथ बैठक की। इसके बाद मीडिया से बातचीत को दौरान सीएम ने कहा कि मल्टी एक्सेल ट्रक का भाड़ा 9.30 रुपए प्रति किमी प्रति कि्वंटल व सिंगल एक्सेल ट्रक का भाड़ा 9.30 रुपए प्रति किमी प्रति कि्वंटल तय हुआ है। हर साल जो वृद्धि इसमें होती थी वह भी होगी। इसके साथ कल से सीमेंट प्लांट भी खुल जाएंगे। सीएम ने ट्रक आपरेटर्स के साथ की बैठक ट्रक ऑपरेटर्स भी 9.30 और 10.30 रुपये माल भाड़े पर मान गए हैं। इसके साथ ही वे कल से काम करने के लिए भी तैयार है। ट्रक ऑपरेटर यूनियन के अन्य सदस्यों से बात करके कल से काम करने पर आखिरी फैसला लेगी। ऑपरेटरों का कहना है कि कि प्रदेश हित और लोगों के हित को ध्यान में रखकर नुकसान झेलने को हुए हम मालभाड़े का प्रस्ताव स्वीकार करते हैं। इससे पहले सीएम सुक्खू ने सीमेंट कंपनी विवाद सुलझाने के लिए आज ट्रक ऑपरेटरों के साथ तीसरे दौर की वार्ता की। अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने बैठक की शुरुआत की और मंडी से वापस आने के बाद सीएम सुक्खू इस बैठक में शामिल हुए।