हिमाचल प्रदेश 380 स्कूल हो सकते हैं बंद
शिमला। हिमाचल सरकार कल प्रदेश के 380 स्कूलों को बंद करने पर फैसला करेगी। यह वह स्कूल हैं जो पूर्व की जयराम सरकार के समय में अप्रैल 2022 के बाद खोले या अपग्रेड किए गए हैं। इसके लिए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की एक रिव्यू बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रारंभिक व उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी मौजूद रहने को कहा गया हे। इस बैठक में शिक्षा विभाग में प्रस्तावित 10 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर चर्चा होगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में कल होने वाली इस बैठक में लगभग 380 शिक्षण संस्थानों को बंद करना है या कंटीन्यू करना है, पर विस्तार पूर्वक चर्चा की जाएगी और एक प्रस्ताव तैयार कर कैबिनेट की अगली बैठक के लिए भेजा जाएगा। इस मामले में अंतिम निर्णय कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा। सूत्र बताते है कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सभी स्कूलों से शिक्षकों ( के रिक्त पदों, सरप्लस स्टाफ, स्टूडेंट एनरोलमेंट की भी जानकारी मांगी है। आने वाले दिनों में सरकार सरप्लस वाले स्कूलों के शिक्षकों का युक्तिकरण कर सकती है, क्योंकि राज्य के लगभग सभी जिला मुख्यालय व ब्लाक मुख्यालय में चल रहे शिक्ण संस्थानों में सरप्लस स्टाफ है। एक एक शिक्षक के भरोसे चल रहे कई स्कूल बता दें कि ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे स्कूलों में स्टाफ की कमी है। प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई ऐसे स्कूल हैं, जो एक एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं। जबकि अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम में प्रत्येक स्कूल में कम से कम दो शिक्षक अनिवार्य है। मगरए शहरी स्कूलों में सरप्लस स्टाफ की वजह से ग्रामीण क्षेत्रों के कई स्कूल खाली है। ऐसे में सरकार आगामी दिनों में स्टाफ के युक्तिकरण की तैयारी कर रही है।