मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के अध्यक्ष को किया गिरफ्तार
ढली में दुकान के सामने डंगा लगाने के खिलाफ सीएम जयराम के आवास ओक ओवर के बाहर शनिवार सुबह सुदेश कुमार एक बार फिर विरोध करने पहुंच गए. उनके साथ इस बार साथ देने के लिए भीम आर्मी के अध्यक्ष रवि कुमार भी थे. इस दौरान सीएम आवास के बाहर तैनात जवानों ने दोनों को घसीटते हुए गाड़ी में डालकर हिरासत में ले लिया. टायर पंचर की दुकान चलाने वाले सुदेश की दुकान के आगे लोकनिर्माण विभाग ने डंगा लगा रखा है. इससे उनकी दुकान का रास्ता बंद हो गया है. इसको लेकर वह कई बार नाराजगी जता चुके है. रास्ता खुलवाने के लिए वह सीएम से पीएम तक चिट्टी लिख चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. कुछ दिन पहले डीसी ऑफिस के बाहर भी क्रमिक अनशन पर बैठकर ज्ञापन सौंपा था. वह एक सप्ताह पहले भी सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठने पहुंचे थे, उस समय पुलिस ने सीएम के मंडी दौरे का हवाला देकर समझाकर उन्हें वापस भेज दिया था.आज फिर सीएम आवास के बाहर धरना देकर विरोध दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने हिरासत में ले लिया