गणतंत्र दिवस पर लगी मंत्रियों की ड्यूटी
शिमला के रिज पर आयोजित होगा शिमला। गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की अध्यक्षता के लिए मंत्रियों की ड्यूटी भी तय कर दी है। शिमला के रिज पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और सीपीएस मोहन लाल ब्राक्टा मौजूद रहेंगे। इसी तरह डिप्टी सीएम ऊना, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल सोलन, कृषि मंत्री चंद्र कुमार धर्मशाला, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान नाहन, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी किन्नौर, पंचयतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह बिलासपुर, पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह केलांग, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मंडी, सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू और सीपीएस संजय अवस्थी हमीरपुर में ज़िला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।