पूर्व जयराम सरकार ने नहीं दिया 9000 करोड़ का इडियट
पूर्व जयराम सरकार ने नहीं दिया 9 हजार करोड़ का एरियर सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू कहा कि पूर्व की जयराम सरकार ने कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग के लाभ तो दे दिएए लेकिन कर्मचारियों का 9 हजार करोड़ से अधिक का एरियर नहीं दिया। जबकि डीए का एक हजार करोड़ से अधिक रुपए देना है। कुल मिलाकर 11 हजार करोड़ रुपए की देनदारी कर्मचारियों की सरकार पर है। पूर्व की जयराम सरकार ने न्यू पे कमीशन के लाभ तो दे दिए मगरए एरियर का भुगतान नहीं किया। केंद्र के पास प्रदेश के कर्मचारियों का 8000 करोड़ सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कहा कि केंद्र के पास हिमाचल के कर्मचारियों का 8000 करोड़ रुपए जमा है। उन्होंने केंद्र से इस राशि को वापस करने के लिए पत्र लिखा था, मगर केंद्र इसे देने को इनकार कर रहा है। वह कह रहे हैं कि यदि कोई व्यक्तिगत तौर पर मांगेगा तो हम देने पर विचार करेंगे। वैट के पैसे से देंगे पेंशन सीएम सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डीजल पर तीन रुपए वैट बढ़ाया है। इससे आने वाली रकम से एनपीएस कर्मचारियों को पेंशन दी जाएगी। सुक्खू ने कहा कि एरियर के लिए आय के संसाधन पैदा करने पड़ेंगे। अभी एरियर का पैसा देने के लिए पैसा नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के फॉर्मूले पर ओपीएस लागू करेंगे।