महिलाओं को पंद्रह ₹100 देने को लेकर सब कमेटी गठित
कैबिनेट बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से रूबरू हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आज हुई कैबिनेट में युवाओं को एक लाख रोजगार के साथ ही महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन देने का भी फैसला लिया गया है। इन दोनों गारंटियों को पूरा करने के लिए आज की कैबिनेट में दो सब कमेटियों का गठन किया गया है। इन सब कमेटियों में तीन तीन मंत्रियों को शामिल किया गया है। यह सब कमेटियां एक माह में यानी 13 फरवरी से तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगी जिसमें प्लान बनाया जाएगा कि किस तरह से महिलाओं को 1500 1500 की पेंशन देनी है। महिलाओं को 1500 रुपए मासिक पेंशन को लेकर मंत्री धनी राम शांडिल, चौधरी चंद्र कुमार और अनिरुद्ध सिंह की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित की है। सब कमेटी 30 दिन में खाका तैयार कर योजना को लागू किया जाएगा। वहीं सीएम सुक्खू ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि हम ऐसा रोजगार नहीं देना चाहते जिसमें लिखित परीक्षा से पहले ही पेपर लीक हो जाता है। हम ऐसा रोजगार देना चाहते हैं, जो युवाओं को उनकी काबिलियत पर मिले। सुक्खू सरकार ने कहा कि ओपीएस को लेकर आज ही नोटिफिकेशन जारी कर दी जाएगी। जबकि एक माह के अंदर महिलाओं को 1500 की पेंशन देने और युवाओं को किस तरह से रोजगार उपलब्ध करवाया जाना है इसको लेकर रणनीति बनाई जाएगी। युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने के लिए सुक्खू कैबिनेट ने मंत्री हर्षवर्धन चौहान, जगत सिंह नेगी और रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में सब कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है। कमेटी भी 30 माह के अंदर रिपोर्ट कैबिनेट में पेश करेगी।