Advertisement Section
Header AD Image

सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल में जगह ना मिलने से नाराज चार नेता दिल्ली पहुंचे

Spread the love

शिमला। हिमाचल में कैबिनेट विस्तार के बाद सुक्खू सरकार के चार मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं। इनमें जगत सिंह नेगी, अनिरुद्ध सिंह, चन्द्र कुमार और रोहित ठाकुर। बताया गया कि ये मंत्री पार्टी हाईकमान का आभार जताने गए। दूसरी तरफ़ मंत्री पद ना मिलने से ख़फ़ा सुधीर शर्मा और राजेश धर्माणी भी दिल्ली में ही डटे हुए हैं। सीएम सुक्खू भी दिल्ली में ही हैं। हालांकि उन्होंने रविवार रात को ही शिमला पहुंचना था, लेकिन कुछ नेताओं की नाराज़गी को देखते हुए वे अभी दिल्ली ही रुके हैं। उधर आज विक्रमादित्य सिंह सचिवालय पहुंचे । इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे। सचिवालय पहुंच कर उन्होंने अपने कमरे में पूजा भी करवाई। उन्हें कमरा नंबर 328 अलाट हुआ है।  प्रदेश के सबसे बड़े जिला और हिमाचल की सत्ता का रास्ता दिखाने वाले कांगड़ा जिला से सुक्खू सरकार में मात्र एक मंत्री होने से सभी हैरत में हैं। अहम बात यह है कि सुधीर शर्मा कैबिनेट में जगह ना मिलने से नाराज हैं। शपथ ग्रहण के बाद हालांकि, सुधीर शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में संस्कृत में श्लोक ‘‘शान्तः प्रयासात्पूर्वं विषमादनन्तरं च.’’ यानी शांत – प्रयास के पूर्व भी, तूफ़ान के उपरांत भी लिख कर मनोदशा सांझा की। माना जा सकता है कि उन्हें आने वाली दिनों में कैबिनेट में जगह मिलेगी क्योंकि कैबिनेट में अब भी 3 पद खाली हैं। उधर बिलासपुर जिला से कांग्रेस को एकमात्र सीट पार्टी को मिल पाई है। इसके बावजूद सरकार बनने पर एकमात्र विधायक राजेश धर्माणी की मंत्री पद मिलने की संभावनाएं प्रबल दिख रही थी । धर्माणी सुक्खू कैंप से ताल्लुक रखते हैं। सुक्खू के खास सहयोगी भी हैं मगर रविवार को जब कैबिनेट गठन उनका नाम ना होने से चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल कांग्रेस सरकार के नए मंत्रियों को अलाट हुए सचिवालय में कमरे और लग्जरी गाड़ियां
Next post विधायकों की नाराजगी से बचने के लिए बना दिए सीपीएस ……पूर्व मुख्यमंत्री
Close