मांडव्य कला मंच का राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 के लिए चयन
मांडव्य कला मंच का राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 के लिए चयन
मंडी, 12 दिसंबर … उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला द्वारा कला ग्राम (मनीमाजरा) चंडीगढ़ में दो दिवसीय नृत्य उत्सव” वंदे मातरम “कार्यक्रम आयोजित किया गया । नृत्य उत्सव में हिमाचल ,पंजाब ,हरियाणा जम्मू -कश्मीर और चंडीगढ़ राज्यों के लगभग 300 से ज्यादा कलाकारों के सांस्कृतिक दलों ने अपने- अपने प्रदेश की सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मांडव्य कला मंच, मंडी द्वारा जिला के लोक नृत्य “लुड्डी “के साथ स्टेट ,ज़ोन व इंटर प्रतियोगिता की बाधा को पार करते हुए अब 20 दिसंबर को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2023 के लिए चयनित होकर मंडी जिला को गौरवान्वित किया है, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर पूरे देश से लगभग 500 नर्तकों का चयन किया जाएगा, जिन्हें गणतंत्र दिवस परेड 2023 में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने का सुअवसर प्रदान होगा ।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए माण्डव्य कला मंच के लोक कलाकार कड़ी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि इससे पहले यह मौका प्रथम बार 1989 में मंच के ही दो कलाकारों कुलदीप गुलेरिया और शकुंतला शर्मा को भाषा एवं संस्कृति विभाग के माध्यम से मिला था तब से अब तक मंडी से किसी भी संस्था या कलाकार को गणतंत्र दिवस परेड दिल्ली में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने का मौका नहीं मिला है। “वंदे मातरम “रक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की अनूठी पहल है जिसका आयोजन आजादी के 75 साल के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देशभर से शीर्ष नृत्य प्रतिभाओं का चयन करना है और गणतंत्र दिवस परेड 2023 के दौरान उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है।