एप्पल फार्म फेडरेशन ऑफ इंडिया जंतर मंतर पर करेगी प्रदर्शन
सेब उद्योग को बचाने के लिए हिमाचल, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के बागवानों का साझा मोर्चा एप्पल फार्मर फेडरेशन ऑफ इंडिया 6 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगा। सोमवार को एप्पल फार्मर फेडरेशन के शिमला में सम्मेलन में यह फैसला लिया गया। प्रदेश में चल रहे खाद संकट के खिलाफ 10 जनवरी को प्रदेश में ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होंगे। सेब आर्थिकी को बचाने के लिए जून 2023 में श्रीनगर में एप्पल फार्मर फेडरेशन का राष्ट्रीय सम्मेलन होगा। सम्मेलन में कश्मीर के पूर्व विधायक मुहम्मद यूसुफ तारागामी और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने भी शिरकत की। एप्पल फार्मर फेडरेशन के समन्वयक सोहन ठाकुर और कृष्ण प्रसाद ने बताया कि जंतर मंतर के प्रदर्शन में सेब पर आयात शुल्क 100 फीसदी करने, सेब पैकिंग सामग्री पर जीएसटी खत्म करने, कीटनाशकों, खादों पर अनुदान बहाल करने और यूनिवर्सल कार्टन को अनिवार्य तौर पर लागू करने करने की मांग उठाई जाएगी। सोहन ठाकुर ने बताया कि सेब का लागत मूल्य बीते तीन सालों में दोगुना हो गया है। खाद, बीज और दवाओं पर अनुदान बंद कर दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सेब पर आयात शुल्क सौ फीसदी करने की घोषणा की लेकिन लागू नहीं किया। कश्मीर के पूर्व विधायक यूसुफ तारागामी ने कहा कि इस सीजन में कश्मीरी सेब से लदे ट्रकों को 15, 15 दिन सड़कों पर खड़ा रखा गया। विधायक राकेश सिंघा ने कहा कि सेब आर्थिकी को बचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा क्योंकि सरकारें कॉरपोरेट घरानों को फायदा पहुंचा रही हैं। इस मौके पर केरल बायनाड़ से पूर्व विधायक पी कृष्ण प्रसाद, किसान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह तंवर, संयुक्त किसान मंच संयोजक हरीश चौहान, सह संयोजक संजय चौहान सहित अन्य बागवान प्रतिनिधि मौजूद रहे।