राज्यपाल ने निःक्षय मित्र बनकर टिक्कर ब्लॉक को लिया गोद
राज्यपाल ने निःक्षय मित्र बनकर टिक्कर ब्लॉक को लिया गोद
हिमाचल प्रदेश को वर्ष 2023 तक क्षय रोग मुक्त राज्य बनाने की दिशा में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वयं आगे आकर सकारात्मक पहल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत निःक्षय मित्र बनकर रोगियों को गोद लेने की पहल की है।
राज्यपाल ने शिमला जिले के रोहड़ू उपमण्डल के तहत टिक्कर ब्लॉक को गोद लिया है। इस ब्लॉक के तहत करीब 49 क्षय रोगियों की देखभाल का जिम्मा अब राज्यपाल ने लिया है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए आगे आएं और निःक्षय मित्र बनकर रोगियों को गोद लेकर प्रदेश को टीबी मुक्त बनाने में सहयोग करें।