Advertisement Section
Header AD Image

ABVP के साथ कक्षाओं का भहिष्कार करके विश्वविद्यालय पहुंचे शिमला शहर के कॉलेज के छात्र

Spread the love

ABVP के साथ कक्षाओं का भहिष्कार करके विश्वविद्यालय पहुंचे शिमला शहर के कॉलेज के छात्र।

विश्विद्यालय में UG के परिणामों को लेकर विद्यार्थी परिषद उग्र

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिमला द्वारा यूजी के खराब परीक्षा परिणामों को लेकर शिमला शहर के सभी कॉलेजों के छात्रों को लामबंद करते हुए विश्वविद्यालय मैं किया उग्र प्रदर्शन।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजीके प्रथम और द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों को लेकर विद्यार्थियों में अत्यंत रोष है और इस पर उसका प्रदर्शन शिमला शहर के सभी कॉलेजों के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थी परिषद के साथ मिलकर ग्रुप धरना प्रदर्शन किया।
शिमला जिला के जिला संयोजक समय ठाकुर ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन ने जब से ऑनलाइन प्रणाली विश्वविद्यालय पर लागू किया तब से विद्यार्थियों के परीक्षा परिणामों में भारी कमी आ रही है हाल ही में यूजीके प्रथम वर्ष का परिणाम आया है जिसमें अगर देखा जाए तो हिमाचल प्रदेश में लगभग 70% विद्यार्थियों का रिजल्ट जो है वह अधर में लटक गया है जिसमें कई विद्यार्थियों को दो स्टार लगे हैं कई विद्यार्थियों को 1-1 या 2-2 नंबर से फेल कर दिया है और कई सब्जेक्ट ऐसे हैं जिसमें कि विद्यार्थियों को नंबर ही नहीं मिले हैं जीरो नंबर मिले, अगर पूरी तरह से अगर देखा जाए तो या पूरे के पूरे परीक्षा परिणाम आधे अधूरे विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रस्तुत किए हैं जिससे की आम छात्रों में भयंकर रोष है।

उन्होंने कहा कि पहले तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने अप्रैल 2021 में परीक्षा रखी परंतु विश्वविद्यालय का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया जिसके कारण या परीक्षाएं मई महीने में हुई पर जब 7 महीना बाद विश्वविद्यालय ने परिणाम घोषित किए और इससे पहले विश्वविद्यालय ने प्रथम सत्र वालों को द्वितीय सत्र में और द्वितीय सत्र वालों को तृतीय सत्र में प्रवेश दे दिया गया है अब जिस कंडीशन पर इनको फिर भी कर दिया गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि यदि इस परीक्षा परिणामों को ठीक तरह से नहीं देखा गया तो आने वाले समय में विद्यार्थी परिषद उग्र से उग्र प्रदर्शन करके पूरे विश्व विद्यालय का घेराव करते हुए शहर के कॉलेजों सहित विश्वविद्यालय को ताला लगाएगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत की जनवादी नौजवान सभा (DYFI) शिमला शहरी इकाई नौजवान सभा ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Next post एसजेवीएन ने उत्‍तर प्रदेश में 75 मेगावाट की परासन सौर परियोजना कमीशन की
Close