सर्दियों में विद्युत लोड की अधिक मांग को ध्यान में रखते हुए विद्युत के उपयोग को आवश्यकता के अनुसार ही करें

Spread the love

हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने अपने सभी विद्युत उपभोक्ताओं एवं सर्व साधारण से अपील की है कि आजकल सर्दियों में विद्युत लोड की अधिक मांग को ध्यान में रखते हुए विद्युत के उपयोग को आवश्यकता के अनुसार ही करें। बोर्ड द्वारा सलाह दी गई है कि सुबह 6ः30 बजे से 9ः00 बजे तक तथा सांय 6ः30 बजे से 10ः00 बजे के दौरान विद्युत उपकरणों का उपयोग विशेष रूप से आवश्यकता के अनुसार ही करें। यह भी प्रयास करें कि उपकरण अच्छी गुणवत्ता वाले खास कर बीईई स्टार रेटिंग उपकरण हो जिनके उपयोग से विद्युत लोड में कमी आएगी और विद्युत बिलों में भी उपभोक्ताओं की बचत होगी। पानी गरम करने के लिए हस्त निर्मित फिलामेंट तार रोड़ का इस्तेमाल न करें तथा रूम हीटर के लिए फिलामेंट तारवाला हस्तनिर्मित हीटर प्रयोग में न लाएं जोकि विद्युत लोड भी अधिक खिंचता है और बिजली बिल पर भी प्रतिकुल असर पडता है। जान-माल की हानि की भी शार्ट र्स्किट के कारण आशंका रहती है।  विद्युत बोर्ड लिमिटेड के प्रबन्ध निदेशक पंकज डडवाल ने उपभोक्ताओं से आह्वान किया है कि ऐसे उपकरणों का प्रयोग करना तुरंत बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि गीजर, वाशिंग मशीन इत्यादि का उपयोग उचित समय पर ही किया जाए व पीक लोड़ पर न किया जाए ताकि किसी भी तरह की विद्युत आपूर्ति किसी भी क्षेत्र में प्रभावित ना होकर निरन्तर बनी रहे। इन्सटेंट और दूसरे गीजर के सही उपयोग के बारे में सलाह दी गई है कि रात में गीजर में पानी गर्म कर सुबह 5ः00 या 6ः00 बजे के बीच पानी को गर्म कर लें और गीजर को आवश्यता अनुसार इस्तेमाल करके पानी गर्म होने पर बंद कर दें, अन्यथा  गीजर को लगातार ऑन रखने से गीजर का थर्मोस्टेट भी खराब हो जाता है।
बोर्ड का कहना है कि हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिीसिटी बोर्ड लिमिटेड प्रदेश के सभी उपभोक्त्ताओं को प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण और लगातार विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए कृत संकल्प है और इस कार्य में आम जनता का सहयोग भी अपेक्षित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भगवान श्री सत्य साईं काजन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
Next post विजय जुलूस का खर्च भी उम्मीदवार के व्यय खाते में जुड़ेगाः डीसी 
Close