जुब्बल। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कार्यालय जुब्बल में जुब्बल क्षेत्र के जॉन प्रभारी व बूथ अध्यक्षो की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में रोहित ठाकुर ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और पार्टी की व्यवस्था के अनुसार सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जुब्बल क्षेत्र से आए हुए जोन प्रभारियों और बूथ अध्यक्षों को अधिक से अधिक लोगों को पार्टी की विचारधारा के साथ जोड़ने का आह्वान किया। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार कांग्रेस सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने जोन प्रभारियों और बूथ अध्यक्षों को सदस्यता फार्म वितरित किए। मोतीलाल डेरटा ने कहा कि कोटखाई क्षेत्र के लिए 12 फ़रवरी को कांग्रेस सदस्यता अभियान की बैठक हो चुकी हैं। इस बैठक में प्रमुख विभागों के अध्यक्षों, जोन प्रभारियों व बूथ अध्यक्षों ने भाग लिया।