शिमला। मौसम विभाग की ओर से आज प्रदेश के किन्नौर, लाहुल स्पीति, चंबा, मंडी, कुल्लू व शिमला में हिमपात के साथ आंधी का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के अन्य जिलों बिलासपुर, कांगड़ा, सोलन में भारी बारिश के साथ आंधी चलने की आशंका है। प्रदेश की राजधानी शिमला में बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है। लोगों सुबह सवेरे पैदल ही अपने गंतव्य की ओर निकले। हालांकि मुख्य मार्गों से बर्फ हटाने का क्रम जारी है। मनाली आधा फीट से ज्यादा हिमपात हो चुका है। वहीं, धर्मशाला के पर्यटन स्थल मैक्लोडगंज, भागसूनाग व नड्डी में भी भारी हिमपात हुआ है। प्रदेश के अधिकांश मार्ग बर्फबारी के चलते बंद है। शिमला में 289, लाहुल स्पीति में 181, चंबा में 93, मंडी में 54, कुल्लू में 41, सिरमौर में 16 और सोलन में सात मार्ग बंद हैं। प्रदेशभर में 107 पेयजल योजनाएं प्रभावित हैं। शिमला में 744, चंबा में 351, सिरमौर में 302, सोलन में 130, लाहुल स्पीति में 24, मंडी में 19 और किन्नौर में दो ट्रांसफार्मर खराब हैं।कालका-शिमला रेल ट्रैक पर रेलवे ने प्रस्तावित सभी रेलगाडिय़ां रद कर दी हैं।