राठौर बोले: जयराम सरकार ने सीमेंट कंपनियों को दी प्रदेश के लोगों को लूटने की खुली छूट
कौल सिंह ठाकुर की चेतावनी एनएसयूआई के निलंबित छात्रों बहाल नहीं किया तो होगा आंदोलन
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते सीमेंट के दामों पर प्रदेश बीजेपी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि अपनी सांठगांठ के चलते सरकार जानबूझकर कर लोगों को महंगा सीमेंट खरीदने को मजबूर कर रही है। उन्होंने कहा है कि जयराम सरकार ने सीमेंट कंपनियों को प्रदेश में लोगों को लूटने की खुली छूट दे रखी है। कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रदेश में पड़ोसी राज्यों की तुलना में 50 से 60 रुपए प्रति बेग लोगों से वसूले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल की स्वच्छ आवोहवा की कीमत पर बनने वाला सीमेंट प्रदेश के लोगों को मंहगी दरों पर मिले यह प्रदेश के लोगों के साथ लूट व अन्याय है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सीमेंट की दरें तुरंत कम कर प्रदेश के लोगों को राहत दी जानी चाहिए।
कौल सिंह ने दी बीजेपी सरकार को चेतावनी
वहीं जिला मंडी में मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने एनएसयूआई छात्र निलंबन मामले में विश्वविद्यालय के कुलपति को घेरा है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि कुलपति विश्वविद्यालय में संघ के एजेंडे को लागू कर रहे हैं जिसका कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से विरोध करती है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि एनएसयूआई के छात्रों के निलंबन को तुरंत बहाल नहीं किया जाता है तो कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उनका घेराव करेगी। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि एनएसयूआई के छात्र विश्वविद्यालय के कुलपति से अपनी मांगों को लेकर मिले, लेकिन विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा एनएसयूआई के तीन छात्रों को विश्वविद्यालय से ही निलंबित कर दिया गया। कौल ने कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है कि कुलपति विश्वविद्यालय में संघ के एजेंडे को लागू कर विश्वविद्यालय में कार्य रहे हैं।