मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह किस्मत के धनी… कांग्रेस पार्टी के भीतर और भाजपा को सिखाया राजनीति का सबक July 13, 2024July 13, 2024
मुख्यमंत्री और सरकार बिलासपुर गोलीकांड के दोषियों को बचाने में जुटी…. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल June 25, 2024
Uncategorized शाकटी, शुगाड़ व मरौड़ के 49 परिवारों को विधायक सुरेन्द्र शौरी ने वितरित किए सौलर प्लांट news07liveJanuary 13, 2022 Spread the love कुल्लू। आज सैंज घाटी के वन विश्राम गृह रोपा में आयोजित एक कार्यक्रम में बंजार के विधायक सुरेन्द्र शौरी ने गाड़ापारली पंचायत के दुर्गम गाँवों शाकटी, शुगाड़ व मरौड़ के 49 परिवारों को हिमऊर्जा प्रायोजित सौलर पावर प्लांट वितरित किए। बता दें कि ये तीनों गाँव गाड़ापारली पंचायत के अन्तर्गत आने वाले सड़क व बिजली सुविधा से दुर्गम गाँव हैं। ये तीनों ही गाँव विश्व विरासत ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क के क्षेत्र में पड़ते हैं, जिस कारण यहां विकास कार्यो में जटिलता का सामना करना पड़ता है। शाकटी गाँव के रहने वाले पंचायत समीति सदस्य धर्मपाल ने बताया कि छ: माह पूर्व विधायक सुरेन्द्र शौरी की अगुवाई में इन गाँवों का एक प्रतिनिधि मंडल अपनी मांगों के लेकर मुख्यमंत्री से मनाली में मिला था। जिस पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए उपायुक्त कुल्लू ने इन दुर्गम गाँवों का दौरा किया था व एक माह के अन्दर सरकार को रिपोर्ट आगामी कार्यवाही हेतू सौंप दी गई थी। आज सरकार द्वारा ग्रामीणों को बिजली की अस्थाई सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। इस 300 वाट की क्षमता वाले इस आफ़ ग्रिड सौलर प्लांट से एक साथ पांच बल्ब व एल ई डी टीवी चलाया जा सकेगा। कुल मिलाकर 49 परिवारों व 9 सार्वजनिक स्थानों के लिए सौलर प्लांट वितरित किए गए हैं। विधायक सुरेन्द्र शौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त तीनों गाँवों के लिए स्थाई बिजली सुविधा जल्द प्रदान की जाएगी। सरकार द्वारा राष्ट्रीय वन्य जीवन बोर्ड को आवश्यक अनापति हेतू प्रस्ताव भेजा गया है व अनापत्ति आते ही बिजली सुविधा से पूरी आबादी को जोड़ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त वन विभाग के माध्यम से इन गाँवों के लिए सड़क सुविधा का विकल्प तैयार किया जा रहा है व वर्तमान में डेंगापुल तक वन विभाग के माध्यम से ही सड़क निर्माण हेतू बजट जुटाया जा रहा है। गत शीत सत्र में बजट की मांग रखी गई है। दस्तावेजी औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाकर ग्रामीणों को राहत प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर बंजार उपमंडल का पूरा प्रशासनिक अमला कार्यक्रम में मौजूद रहा। ग्रामीणों ने युवा विधायक बंजार व मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट किया है।