सड़क से नीचे उतर गई एचआरटीसी की बस, मच गई चीखोपुकार
शिमला। हिमाचल प्रदेश में बारिश व बर्फबारी के चलते मौसम के मिजाज कुछ बिगड़े हुए हैं। बारिश व बर्फबारी के बीच हादसे भी हो रहे हैं। बुधवार को जिला शिमला के सैंज-सुन्नी मार्ग पर एक बस सड़क ने नीचे उतर गई, जिससे एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। रिकांगपिओ से हरिद्वार जा रही एचआरटीसी की यह बस (HP 25A -1883) सैंज-सुन्नी मार्ग पर चोडली नामक स्थान पर सड़क से बाहर हो गई और नीचे उतर गई। बस के सड़क से बाहर होते ही चीखोंपुकार मच गई।बताया जा रहा है कि बस के पिछले पट्टे टूटने से बस स्किड हो गई और सड़क से नीचे उतर गई। बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं। किसी को भी चोटें नहीं आई है। इस घटना की सूचना मिलते सैंज पुलिस चौकी से टीम मौके पर पहुंच गई है। जाहिर है इससे पहले करछम छितकुल लिंक रोड पर खरोगला नाले के पास रिकांपगिओ डिपो की एक बस फिसल कर एक गड्ढे में घुस गई। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई।