Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचल कांग्रेस ने कार्यकारिणी का विस्तार

Spread the love

 

  • ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और विधायक आदर्श सूद को बनाया वरिष्ठ उपाध्यक्ष

 

शिमला। हिमाचल में इसी साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह से तैयार हो गई है। हिमाचल कांग्रेस में जहां पहले अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए थे। वहीं अब हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश कार्यकारिणी का कर दिया है। कांग्रेस ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, छह उपाध्यक्ष, 13 महासचिव 41 सचिव, दो वरिष्ठ प्रवक्ता और एक प्रवक्ता को तैनाती दी है। इसके अलावा एक कार्यकारी कमेटी का सदस्य भी लगाया गया है। कार्यकारिणी के विस्तार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। कार्यकारिणी में पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी, रंगीला राम राव और विधायक आदर्श सूद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा पूर्व विधायक किशोरीलाल, जगजीवन पाल, सोहन लाल, करनेश जंग, चिरंजीलाल और महेंद्र चौहान को उपाध्यक्ष के पद पर तैनाती दी गई है।

इनके अलावा महासचिव पद की जिम्मेदारी बंबर ठाकुर, संजय रतन, अतुल शर्मा, यशवंत झाज्टा, बाबा हरदीप सिंह, भवानी पठानिया, यशपाल तनायक, अमित पाल सिंह, अमित नंदा, अनीता वर्मा, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र सेठी और धर्मपाल सिंह पठानिया को सौंपी गई है। जबकि सचिवों की फेहरिस्त में आनंद परमार, सरदार सिंह ठाकुर, देवेंद्र खुराना, रूपेश कमल, सुरेश नागटा, तरुण पाठक, दिलदार अली भट्ट, मलेंद्र राजन, अवनीत लांबा, सुमित कुमार, सुनील शर्मा, अजय सिंह शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नियमों को सरेआम ठेंगा दिखा रहे निजी विश्वविद्यालय के होर्डिंग्स
Next post डीजीपी कुंडू का दावा, पेपर लीक के किंग पिन तक पहुंचे हिमाचल पुलिस के हाथ
Close