मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह किस्मत के धनी… कांग्रेस पार्टी के भीतर और भाजपा को सिखाया राजनीति का सबक July 13, 2024July 13, 2024
मुख्यमंत्री और सरकार बिलासपुर गोलीकांड के दोषियों को बचाने में जुटी…. भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल June 25, 2024
Uncategorized मुकेश बोले- बात चाहे अंधेरे की हो या दिन के उजाले की दिन जनता की सुरक्षा सरकार के जिम्मे news07liveMay 8, 2022 Spread the love शिमला। धर्मशाला स्थित हिमाचल विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाए जाने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार को घेरा है। ऊना में मीडिया से बातचीत के दौरान विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगने और उद्योग विभाग द्वारा लैंड सीलिंग को लेकर जारी की नोटिफिकेशन के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया। मुकेश ने कहा कि विधानसभा जैसे स्थान पर इस तरह का घटनाक्रम यह बताने के लिए काफी है कि प्रदेश की सरकार कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुके है। वहीँ लैंड सीलिंग को लेकर उद्योग विभाग द्वारा जारी अधिसूचना पर भी सरकार को जमकर निशाने पर लिया। मुकेश ने कहा कि प्रदेश की सरकार हिमाचल की जमीनों को बेचने का प्रयास कर रही है और बीजेपी सरकारों में ऐसे प्रयास पहले भी हो चुके है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में विधानसभा स्थल के बाहर रात के अंधेरे में अगर खालिस्तान के झंडे लगा दिए जाएं तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश में ऐसी घटनाएं तब भी नहीं हुई जब आतंकवाद का दौर था। अब लोग ऐसा दुस्साहस करने लगे और विधानसभा तक पहुंच जाएं तो यह चिंतनीय है।