शिमला। धर्मशाला के तपोवन में विधानसभा गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाने और दीवारों पर पेंट से खालिस्तान लिखने के मामले को लेकर प्रदेश में सियासत गर्मा गई है। विपक्ष लगातार इस बात को लेकर प्रदेश सरकार और सीएम जयराम ठाकुर पर हमलावर रूख अपनाए हुए है। इसी बीच शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने खालिस्तान के विरोध में शिमला में धरना प्रदर्शन किया और खालिस्तान का झंडा भी जलाया। कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने मामले की जांच एनआईए से करवाने की भी मांग की है। उन्होंने खालिस्तान को गंभीरता से लेने की बात कही है।