Advertisement Section
Header AD Image

पुलिस भर्ती मामले में जयराम सराकर से आरोपियों के खिलाफ मांगी सख्त कार्रवाई

Spread the love
शिमला। विमल शर्मा
हिमाचल कांग्रेस की नई अध्यक्ष प्रतिभा सिंह पदभार संभालने के बाद एक्शन मोड में आ गई हैं। शुक्रवार को जहां प्रतिभा सिंह ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की और आगामी रणनीति बनाई। वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में परीक्षा के रद्द होने पर जयराम सरकार को भी जमकर खरी खोटी सुनाई। इससे पहले प्रतिभा सिंह ने बैठक में सभी को एक साथ चलने और अनुशासन का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें पार्टी की आगे की रणनीति तय होगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के भीतर पददाधिकारियों की जिम्मेवारियां तय की जाएंगी। जिसे जो भी जिम्मेदारी दी गई है, उसका अवलोकन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के अंदर कुछ और लोगों को नई जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी, जिससे पार्टी के कार्यों में तेजी आये।प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश के जिला अध्यक्षों के बाद ब्लॉक अध्यक्षों की बैठक कर उनके जिलों व ब्लॉकों के दौरे पर जाएगी और बूथ कार्यकर्तओं से भी पूरा फीडबैक लेंगी। उन्होंने साफ किया कि पार्टी के किसी भी दिशा निर्देश की अवहेलना सहन नही होगी। प्रतिभा सिंह ने प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आज की बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी संजय दत्त नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ कर्नल धनीराम शांडिल, विनय कुमार, हर्ष महाजन, रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी, रोहित ठाकुर, आशीष बुटेल, पूर्व विधायक संजय रत्न जगजीवन पाल ने भेंट कर आगामी रणनीति पर मंथन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल न्यूज़ बुलेटिन 6 मई
Next post राज्यपाल ने पुस्तक ” हिमाचल की हिंदी कहानी में लोक जीवन ” का विमोचन किया
Close