हिमाचल में एक नाबालिग किशोरी का किडनैप, दूसरी लापता
शिमला जिला में एक साथ दो नाबालिग लड़कियों के लापता होने से हड़कंप मच गया है। दोनों ही बालीचौकी उपमंडल से संबंध रखने वाली हैं। गांव कांडी के तहत एक पिता ने पुलिस चौकी बालीचौकी में एफआईआर दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी 17 वर्षीय बेटी अपने कमरे से बाथरूम के लिए गई। इसके उपरांत उसकी बेटी वापस नहीं लौटी। शिकायतकर्ता को शक है कि उसकी बेटी का किसी अनजान शख्स ने अपहरण कर लएएसपी मंडी आशीष शर्मा ने कहा कि पुलिस चौकी बालीचौकी के तहत एक 17 वर्षीय नाबालिगा का अपहरण करने का मामला सामने आने पर पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 363 और 366-। के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नाबालिगा को ढूंढने को लेकर प्रयास जारी है।खोलानाल से नाबालिगा लापताउपमंडल बालीचौकी के तहत एक नाबालिग लड़की के लापता होने पर एफआईआर दर्ज किया गया है। खोलानाल क्षेत्र के शिकायतकर्ता पिता ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी अपने स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलोट गई थी, लेकिन नाबालिग घर वापस नहीं पहुंची। मामले को लेकर लापता नाबालिका के पिता ने पुलिस थाना औट में एफआईआर दर्ज करवा दी है।एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने शनिवार को कहा कि बालीचौकी क्षेत्र के तहत एक नाबालिगा के लापता होने पर आईपीसी की धारा 363 के तहत एफआईआर दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लापता को ढूंढने के लिए पुलिस टीम द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है।