राज्यपाल आर्लेकर ने हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड को प्रेरणास्रोत पुरस्कार से किया सम्मानित

शिमला। हिमाचल पुलिस के “हारमनी ऑफ द पाइन्स” बैंड को आज ‘प्रेरणास्रोत पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया। हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड के कलाकारों को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन में सम्मानित किया। बता दें कि हिमाचल पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइन्स ने मुंबई में रियल्टी शो ‘हुनरबाज’ में अपनी दमदार प्रस्तुति से देश में ना केवल राज्य पुलिस बल का प्रतिनिधित्व कर मान-सम्मान बढ़ाया, बल्कि देश का गौरव भी बढ़ाया। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि समाज को संदेश देने के लिए हारमनी ऑफ द पाइन्स बैंड को माध्यम बनाकर इसका उपयोग किया जा सकता है।