विक्रमादित्य सिंह बोले: हिमाचल के मॉडल की बात करने वाले ला रहे मुफ्तखोरी का मॉडल

शिमला, विमल शर्मा।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रदेश में बिजली और पानी मुफ्त करने और महिलाओं को बसों में 50 फीसदी किराया करने की घोषणा के बाद कांग्रेस लगातार सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने इसको लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इन घोषणाओं को सस्ती लोकप्रियता हासिल करना करार दिया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम जयराम हताश और परेशान हैं। वह सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए इस तरह की घोषणाएं कर रहे हैं, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है।विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इन घोषणाओं को सीएम जयराम सरकार के पहले साल में करते और उन घोषणाओं को पूरा करने के लिए वित्तीय प्रबंधन करवाते तो वह निश्चित तौर पर उनके इस कार्य की सराहना और समर्थन ही नहीं करते बल्कि इस फैसले का स्वागत भी करते, लेकिन यह केवल चुनावी पैंतरे हैं और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अंधेर नगरी चौपट राजा जैसे हालात हैं। सीएम जयराम ने घोषणाएं तो कर दी हैं, लेकिन वह पूरी नहीं होने वाली। इस तरह से की गई घोषणाओं से प्रदेश की जनता का दिल नहीं जीता जा सकता है। बॉक्स आम जनता पर पड़ेगा सीएम की घोषणाओं का बोझविक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर बिना बजट के घोषणाएं कर रहे हैं। जिसका सीधा बोझ आम जनता पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम जो घोषणाएं कर रहे हैं उसके लिए पैसा बीजेपी कार्यालय से नहीं बल्कि लोगों के टैक्स (Tax) से ही निकाला जाएगा। एक तरफ परिवहन निगम के पास अपने कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं और सीएम जयराम ने उनके ऊपर एक और बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि जो घोषणा की है उसके लिए पैसा कहां से आएगा खर्चे कैसे पूरे होंगे इसका स्पष्टीकरण सरकार को देना चाहिए और इसको लेकर श्वेत पत्र भी जारी किया जाना चाहिए।