Advertisement Section
Header AD Image

हिमाचलः कार के कागजात दिखाने को कहा तो चालक ने एएसआई पर तान दी पिस्तौल

Spread the love

रोहडू में वाहनों की रुटीन चेकिंग कर रही थी पुलिस की टीम

शिमला। पहाड़ी राज्य हिमाचल में अपराध बढ़ते जा रहे हैं। शिमला जिले के रोहड़ू में कार चालक ने दादागिरी दिखाते हुए एएसआई पर पिस्तौल तान दी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी। मामला बस इतना था कि एएसआई व उनकी टीम ने रुटीन चेकिंग के दौरान काल चालक को कागजात दिखाने को कहा था। पुलिस ने कार चालक व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उनकी एक टीम रविवार रात करीब 8.40 बजे जब एएसआई रंजीत सिंह के नेतृत्व में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थी। इस दौरान आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग व कागज की जांच की जा रही थी। इसी बीच पुलिस की टीम ने सामने से आ रही एक कार (एचपी 63-9595) को भी चेकिंग के लिए रोका। इस कार में चालक सहित 3 लोग सवार थे। कार चालक से गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा। इस पर कार चालक प्रदीप ठाकुर ने बहस करते हुए अपने बैग से पिस्तौल निकाली और एएसआई रंजीत सिंह पर तान दी। इतना ही नहीं उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। कार में बैठे उसके दो साथी भी पुलिस कर्मचारियों के साथ झगड़ा करने लगे। डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने कहना कि पुलिस ने एएसआई पर पिस्तौल तानने वाले आरोपी चालक प्रदीप ठाकुर और उसके दो अन्य साथियों पर धारा 336, 353, 504 506 आईपीसी व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post हिमाचल न्यूज बुलेटिन 11 अप्रैल
Next post शहरी विकास मंत्री ने राज्यपाल से भेंट की
Close