Advertisement Section
Header AD Image

मुख्यमंत्री ने चिन्तपूर्णी विस क्षेत्र में 200 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए

Spread the love

ऊना। सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग, ग्राम पंचायत सूरी में स्वास्थ्य उप-केन्द्र, सपोरी में नया पटवार वृत, थातल और चकसराएं में पशु औधालय खोलने की घोषणामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऊना जिला के चिन्तपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे के दौरान अम्ब में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए सराही में लोक निर्माण विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, जल शक्ति विभाग के बाढ़ नियंत्रण उप-मण्डल का विलय अम्ब मण्डल में करने, अग्निशमन उप-केन्द्र अम्ब को अग्निशमन केन्द्र में स्तरोन्नत करने, ग्राम पंचायत सूरी में स्वास्थ्य उप-केन्द्र खोलने, सपोरी में नया पटवार वृत, थातल और चकसराएं में पशु औषधालय खोलने, डिग्री कॉलेज अम्ब में समाज शास्त्र की स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने, कथोड़ बेला और कैथ में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने, किन्नू भालों और बहुरी की राजकीय उच्च पाठशाला को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, लोअर अन्दोरा की राजकीय माध्यमिक पाठशाला को राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत करने, ततोहरा कलां की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, सपौरी की राजकीय प्राथमिक पाठशाला को केन्द्रीय प्राथमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने राज्य के लोगों को विक्रमी सम्वत् एवं नववर्ष और नवरात्रों के पावन अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि चिन्तपूर्णी के लोगों को इस सुअवसर पर 200 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं का उपहार मिला है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सदैव इस क्षेत्र के विकास के लिए प्रयास किए हैं और इसमें केन्द्र सरकार से भी समुचित सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश में विकासात्मक गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाए रखा है। इसका श्रेय जनसहभागिता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा समय पर लिए गए निर्णयों और देश में चलाए गए बृहद टीकाकरण अभियान को जाता है।जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताआंे ने जरूरतमंदों को हर सम्भव सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान लाखों मास्क, सेनेटाइजर एवं खाद्य पैकेट जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरित किए गए। इसके विपरीत कांग्रेस नेताओं ने इस संवेदनशील मुद्दे का राजनीतिकरण करने के अलावा कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य में पहले जहां केवल दो आक्सीजन प्लांट थे, वहीं आज 50 पीएसए ऑक्सीजन प्लांट हैं। दो वर्ष पूर्व राज्य में केवल 50 वेंटीलेटर थे और आज राज्य के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में 1020 से अधिक वेंटीलेटर हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को निःशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा को भारी जीत प्राप्त हुई है, जिससे यह सुनिश्चित हुआ है कि जल्द ही देश कांग्रेस मुक्त हो जाएगा। कांग्रेस नेता अभी तक सदमे और उलझन में हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार राज्य में मिशन रिपीट सुनिश्चित करेगी। जय राम ठाकुर ने कहा कि अभी तक प्रदेश में पांच लाख से अधिक परिवारों को मुख्यमंत्री हिमकेयर योजना के अन्तर्गत पंजीकृत किया गया है और 2.17 लाख लोगों के उपचार पर 210 करोड़ रुपये से अधिक की राशि व्यय की गई है। मुख्यमंत्री सहारा योजना के अन्तर्गत गम्भीर बीमारियों से पीड़ित आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 3000 रुपये प्रतिमाह की निरंतर आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना से हिमाचल प्रदेश को देश का पहला चूल्हा धुआंमुक्त राज्य बनने में सहायता मिली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगभग पांच लाख विद्युत उपभोक्ताओं को ज़ीरो बिलिंग के अन्तर्गत 60 यूनिट तक विद्युत खपत पर शून्य बिल की सुविधा प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकताओं, आंगनवाड़ी सहायिकाओं और आशा वर्करों के मासिक मानदेय में बढ़ोतरी की गई है और यह इस माह से लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि सिलाई अध्यापिकाओं, मिड-डे मील वर्कर, जलवाहक, जल रक्षक, मल्टी पर्पज वर्कर, पैराफिटर और पम्प ऑप्रेटरों के मानदेय में भी आशातीत बढ़ोतरी की गई है। दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 350 प्रतिदिन किया गया है और अब दिहाड़दारों को प्रतिमाह 1500 रुपये अधिक मिलेंगे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने 200 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जिनमें 82.33 करोड़ रुपये के 15 लोकार्पण और 117.19 करोड़ रुपये के 18 शिलान्यास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 पर अम्ब खड्ड पर 5.81 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, गवालसर खड्ड और पराह खड्ड पर 1.48 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दो पुलों, चौकी मनियार-धमान्दरी सड़क पर कैंथ खड्ड पर 1.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत पपलेहड़ा गांव के लिए 3.69 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सम्पर्क सड़क, मैड़ी खड्ड पर 1.78 करोड़ रुपये की लागत से बने पुल, नंदपुर में मैड़ी सड़क के 24.04 करोड़ रुपये की लागत के स्तरोन्नयन तथा विस्तारीकरण कार्य, 6.96 करोड़ रुपये की लागत से सिक्कर का परोह से पोलियां पुरोहिता सड़क के स्तरोन्नयन, 2.48 करोड़ रुपये के कुहरछन जंक्शन से अम्बा दा पधर सड़क के स्तरोन्नयन, 3.88 करोड़ रुपये की लागत से चाक से तकारला सड़क के स्तरोन्नयन, 2.76 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 से खैरला सड़क के स्तरोन्नयन, 3.02 करोड़ रुपये की लागत से अम्बा दा पधर से बिंगरल सड़क, 6.67 की लागत से अंदोरा उपरला सड़क के मेटलिंग टारिंग कार्य, 6.68 करोड़ रुपये की लागत से कलरूही से मथेड़ लोहारा सम्पर्क सड़क के मेटलिंग टारिंग कार्य, 11 करोड़ रुपये की लागत से कलरूही से अम्ब टीला सड़क के स्तरोन्नयन कार्य और अम्ब में 40 लाख रुपये लागत के मुख्यमंत्री लोक भवन चुरूडू़ का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post मुख्यमंत्री ने विक्रमी सम्वत्-2079 पर आधारित कैलेण्डर का विमोचन किया
Next post नेपाल के प्रधानमंत्री से मिले एसजेवीएन अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा
Close