कांग्रेस में भाजपा नेताओं के शामिल होने से कटेंगे कईयों के टिकट
- कांग्रेस टिकट चाहने वाले मायूस, पार्टी में बढ़ सकती है आपसी कलह
विमल शर्मा, शिमला।
हिमाचल कांग्रेस संगठन में शामिल होने वाले भाजपा नेताओं से कांग्रेस पार्टी में सक्रियता बढ़ गई है जिसके चलते कांग्रेस नताओं में चिंता होना स्वभाविक है क्योंकि जो नेता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो रहे हैं वह शायद इस उम्मीद पर भाजपा छोड़ रहे हैं कि उन्हें कांग्रेस में टिकट मिलेगा। हाल ही में जिला शिमला के विधानसभा क्षेत्र ठियोग कुमारसेन मैं एक नामी नेता पूर्व विधायक राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गई हैं इससे इस विधानसभा हलके में जो नेता टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।
इस क्षेत्र से हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर टिकट की दावेदारी जता रहे थे इतना ही नहीं उन्होंने तो प्रचार भी शुरू कर दिया था। इसके अलावा कांग्रेस के ही किसान बागवानी विंग के अध्यक्ष के अलावा अन्य दो नेता भी टिकट की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन अब इंदु वर्मा के आने से इस विधानसभा क्षेत्र में नेताओं का गणित ही बिगड़ गया है इसके अलावा यह भी माना जा रहा है की कांग्रेस में भाजपा के और नेता भी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं जिसके चलते वर्तमान में कांग्रेस के नेताओं की मुश्किलें बढ़नी तय हो गई है। कांग्रेस आलाकमान के इस फैसले से भले ही कांग्रेस नेताओं में आपसी गुटबाजी पर अंकुश तो लगेगा लेकिन नेताओं के बढ़ते असंतोष के चलते पार्टी के भीतर नेताओं में आपसी जुगलबंदी का खेल शुरू हो गया है अब कांग्रेस के पुराने नेता जो टिकट के दावेदार थे वह आपस में समन्वय बिठाकर किसी एक दावेदार को मौका देने की फिराक में है, ताकि जो भाजपा से नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं उनके टिकट को रोका जा सके कांग्रेस आलाकमान तो यह तय कर चुकी है कि जो उम्मीदवार जीतने की स्थिति में है उसी को टिकट दिया जाए चाहे वह कांग्रेसका पुराना नेता हो या भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुआ हो कांग्रेस आलाकमान हर सूरत में हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को सत्ता में लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं इसके लिए चाहे कितने भी नेताओं को दरकिनार कर सशक्त उम्मीदवारों को आगे लाया जाए।
भाजपा नेता इंदु वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने के दौरान नई दिल्ली में सुखविंदर सिंह सुक्खू के खेमे के नेता ही अधिक सक्रियता दिखा रहे थे जबकि वर्तमान अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह भी दिल्ली में थी वह इस समारोह में शामिल नहीं हुई कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रतिभा सिंह इंदु वर्मा के कांग्रेस में शामिल होने से खुश नहीं है क्योंकि इस विधानसभा क्षेत्र से प्रतिभा सिंह अपने खासम खास नेता अतुल शर्मा को उम्मीदवार बनाना चाहती थी बहरहाल यह स्थिति पूरे प्रदेश में देखी जा रही है जहां पर सुखविंदर सिंह के समर्थक टिकट को लेकर सक्रिय हो गए हैं और प्रतिभा सिंह के समर्थक भी सामने आने शुरू हो गए हैं यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि कांग्रेसका ऊंट किस करवट बैठता है।