Advertisement Section
Header AD Image

अन्टी में बनेगा 22 केवी विद्युत उप नियंत्रण केंद्र : रोहित ठाकुर

Spread the love

शिमला। खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को तंदरुस्त रखने में मददगार होते हैं। यह बात जुब्बल नावर कोटखाई  के विधायक रोहित ठाकुर ने थुल्टा नव युवक मण्डल संसोग द्वारा तीसरे ग्रामीण बॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भागदौड़ और तनाव भरी जीवनशैली को देखते हुए हर वर्ग को  में बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लेना चाहिए।  रोहित ठाकुर ने कहा कि नशा एक धीमा जहर हैं और उन्होंने युवाओं को नशे से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्रिकेट के साथ-2 बॉलीबाल और कब्बड्डी जैसे स्थानीय स्तर पर खेलें जाने वालें खेलों को भी प्रोत्साहन देने की आवश्यकता हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए जुब्बल नावर कोटखाई में खेल मैदान को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कें किसी भी विकास के क्षेत्र में जीवन रेखा की तरह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में तो विकास की संभावनाओं के द्वार खोल देती हैं। रोहित ठाकुर ने कहा कि शराचली क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने में पूर्व कांग्रेस सरकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं। उन्होंने कहा कि खनाशनी क्षेत्र के अंतर्गत उत्तराखंड की सीमा के साथ लगते धानसर और क्वांलटा गाँव को जोड़ा गया हैं। रोहित ने कहा कि गत छ: माह में जुब्बल नावर कोटखाई के विभिन्न क्षेत्रों में 20 सड़कों को पास कर जनता को समर्पित कर दिया गया हैं। उन्होंने कहा कि स्नैल से हाटकोटी के बीच बनने वाली लगभग 13 किलोमीटर सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग-707 का दर्ज़ा पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मिला । रोहित ठाकुर ने कहा कि इस सड़क का टेण्डर 15 दिसम्बर, 2021 को ठेकादार को आबंटित कर दिया हैं। इस सड़क के निर्माण पर ₹77.68 करोड़ खर्च होंगे और सड़क बनने से  बाग़वानों को लाभ मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post राज्यपाल ने सब-जूनियर वुशू प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया
Next post हिमाचल में कृषि को बढ़ावा देने के लिए नवोन्मेषी प्रयास
Close