अग्निहोत्री ने जो बोला सो बोला, भविष्य में रखें ध्यान, सरकार की नीतियों पर बोले
शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा है कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जो बोला सो बोला, लेकिन भविष्य में ऐसा नहीं बोलेंगे वह इसकी उम्मीद करते हैं। सीएम ने कहा वह सरकार के ऊपर टिप्पणी करें, सरकार की नीतियों के बारे में बोले निजी तौर पर कोई भी पसंद नहीं करता है। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने जहां करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन किए, वहीं उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि घुमारवीं की जनता के लिए उन्होंने सब कुछ दिया है ,जो जनता व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने मांग की थी उन सबको पूरा कर लिया गया है। इस अवसर पर उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आए दिन उनके भाषणों और घोषणाओं से कांग्रेस नेता परेशान हो गए हैं, जिसके चलते वह अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं।
सीएम जयराम ने कहा कि एक साल के भीतर बीजेपी सरकार ने घुमारवीं में करोड़ों रुपए के शिलान्यास और उद्घाटन किए हैं। इसके बावजूद विपक्ष के नेता राज्य को केन्द्र सरकार द्वारा कुछ भी ना देने के आधारहीन आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं द्वारा जिस तरह से अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, वह उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अपने वर्तमान कार्यकाल में राज्य सरकार ने गरीबों एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं और अब कांग्रेस के नेता सत्ता में आने पर इन योजनाओं को बंद करने की बातें कर रहे हैं।