JOA (IT) अभ्यर्थियों के अभिभावकों के साथ भूख हड़ताल
शिमला। जेओए आईटी 817 भर्ती के अभ्यर्थियों ने अब भूख हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे दी है। इन अभ्यर्थियों का कहना है कि की लिखित परीक्षा परिणाम को आए पूरा एक साल हो जाएगा लेकिन अभी तक सरकार लिखित परीक्षा में चयनित अभ्ययर्थियों के बार में आगे कुछ भी नहीं हो पाया है। जाहिर है लंबे समय से विवादों में चल रही जेओए आईटी 817 भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम 1 जुलाई 2021 को घोषित हुआ था। अब 1 जुलाई 2022 को एक साल पूरा हो रहा है। इसके लिए टाइपिंग परीक्षा हो चुकी थी, जिसका परिणाम घोषित नहीं हो रहा। लिखित परीक्षा में चयनित 19,000 अभ्यार्थी भर्ती प्रक्रिया पूरे होने की मांग लगातार पिछले एक साल से कर रहे हैं।
अब इन 19,000 अभ्यर्थी और उनके अभिभावकों ने हिमाचल प्रदेश व कर्मचारी चयन आयोग से निवेदन किया है अगर 1 जुलाई 2022 से पहले इनका टाइपिंग परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं हुआ तो यह अपने अभिभावकों सहित भूख हड़ताल शुरू कर रहे हैं और तब तक वहां बैठे रहेंगे, जब तक रिजल्ट नहीं दिया जाता। एक तरफ जहां सरकार इस भर्ती को नजरअंदाज कर रही है, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी चयन आयोग का ढुल-मुल रवैया भी परेशानी का सबब बना हुआ है। भर्ती पूरी होने के बारे वे जब भी चयन आयोग से पूछते तो हर बार आयोग अलग-अलग बयान देता है। आयोग ने कहा है कि इस प्रक्रिया पूरी करने के लिए उसके पास आवश्यक डाटा नहीं है, फाइल वापस सरकार को भेजी है।