कुल्लू में 5943 युवाओं की होगी भर्ती, ऊना में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के भरें जाएंगे 38 पद
- 40 कंपनियां करेंगी भर्ती, 10500 रुपए से 47000 रुपए रहेगा मासिक वेतन
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू और ऊना में नौकरी करने का मौका मिल सकता है। दरअसल, जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में राज्य स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 5943 युवाओं को भर्ती किया जाएगा। वहीं, जिला ऊना में निदेशक आयुष, हिमाचल प्रदेश द्वारा आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के अनुबंध आधार पर 38 पद भरे जाएंगे।
जिला कुल्लू के ढालपुर मैदान में 24 जून, 2022 यानी कल राज्य स्तरीय जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इस जॉब फेयर में प्रदेश व बाहरी राज्यों की 40 कंपनियों द्वारा 5943 युवाओं को भर्ती किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि जॉब फेयर का विधिवत शुभारंभ सुबह 11 बजे विधायक सुरेंद्र शौरी करेंगे। श्रम आयुक्त आशीष सिंघमार इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि ल श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा आयोजित किए गए इस जॉब फेयर में आने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के मूल दस्तावेज और सभी दस्तावेजों की फोटोकॉपी, आधार कार्ड, तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और हिमाचली बोनाफाइड प्रमाण पत्र लाने होंगे।