आईसीआईसीआई बैंक में 57 पदों पर भर्ती
- 27 जून को यूएस क्लब शिमला में होगा इंटरव्यू
शिमला। हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला द्वारा एम/एस एनआईआईटी लिमिटेड (आईसीआईसीआई बैंक) शिमला में रिलेशनशिप मैनेजर के 57 पदों के लिए क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 27 जून, 2022 को एक कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है।
जिला शिमला के क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने बताया कि ये फुल टाइम जॉब आईसीआईसीआई बैंक में ब्रांच बैंकिंग एक्टिविटी की भूमिका में रहेगी। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट (न्यूनतम 50 प्रतिशत), पोस्ट ग्रेजुएट और फाइनल ईयर ग्रेजुएट होनी चाहिए।
साथ ही उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष रखी गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों, रिज्यूम सहित क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय यूएस क्लब शिमला में 27 जून, 2022 को सुबह 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार 9911418110 और 7018934656 पर संपर्क कर सकते हैं।