विधायक रोहित ठाकुर ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
शिमला। जिला शिमला की जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित ठाकुर ने सोमवार को प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने केंद्र सरकार व राज्य सरकारों की गलत नीतियों के चलते प्रदेश की बागवानी को लेकर कई सवाल खड़े किए और राज्यपाल से आग्रह किया कि वह इस मामले पर दखल दें, ताकि प्रदेश की बागवानी और किसानी को फायदेमंद बनाया जा सके।