राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू, 18 जुलाई को डाले जाएंगे वोट
विमल शर्मा, शिमला।
चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक 18 जुलाई को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और 21 जुलाई को आधिकारिक तौर पर यह साफ हो जाएगा कि देश का अगला राष्ट्रपति कौन बनने जा रहा है। हालांकि वर्तमान सियासी गणित को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि बीजेपी जिसे भी अपना उम्मीदवार घोषित करेगी वो आसानी से राष्ट्रपति का चुनाव जीत जाएगा। इसलिए सभी की नजरें इस पर टिकी हुई है कि बीजेपी किसे अपना उम्मीदवार बनाती है।
2017 में भी बिहार के राजभवन से रामनाथ कोविंद को सीधे राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाकर मोदी ने सबको चौंका दिया था। दरअसल, पांच वर्ष पहले कोविंद का चयन कर बीजेपी ने हिंदुत्व की विचारधारा के प्रचार-प्रसार की बजाय देशभर में समाज के एक खास तबके को संदेश देने का प्रयास किया। कोविंद को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने पांच वर्ष पहले जहां विपक्षी दलों की एकता में सेंध लगाने में कामयाबी हासिल की तो वहीं देश के दलितों को भी एक संदेश देने की कोशिश की , जिसका लाभ बीजेपी को उसके बाद के चुनावों में भी साफ-साफ मिलता नजर आया।