प्रदेश भर की तहसीलों में काले बिल्ले पहने हुए राजस्व अधिकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर कार्यालय में काम किया।
जयगोपाल शर्मा अध्यक्ष हि प्र राजस्व अधिकारी महासंघ ने कहा कि प्रदेश के 22 नायब तहसीलदारों को पदोन्नत करके उन्हें तहसीलदार के पदों पर तैनात किया गया। इसके लिए प्रधान सचिव राजस्व ओंकार चन्द शर्मा का दिल से हम धन्यवाद करते हैं। जिन्होंने प्रदेश भर में तहसीलदारों के रिक्त चल रहे पदों को नियमों में आवश्यक संशोधन करके और भरपूर प्रयास करके भरा है। इससे आम जन मानस को उनके रुके हुए कार्यों को पूरा करवाने में सुविधा मिलेगी।
क्योंकि पूरे प्रदेश में राजस्व अधिकारियों के वर्ग को सौतेले व्यवहार का सामना करना पड़ रहा है। अपनी अन्य ज्वलंत माँगों के बारे में शीघ्र ही राजस्व अधिकारियों का एक दल सचिव राजस्व ओंकार शर्मा से मिलेगा। और वर्तमान में काले बिल्लों और कैण्डल लाईट वर्क को अपनाते हुए भारी तनाव का सामना करते हुए गाड़ियों और पद्दोन्नति कोटा जैसे विषयों के ऊपर विस्तार से चर्चा की जाएगी। अक्टूबर महीने में भी हम वर्तमान संघर्ष को काले बिल्लों और कैण्डल लाइट वर्क के रूप में जारी रखेंगे। आज भी प्रदेश भर की तहसीलों में काले बिल्ले पहने हुए राजस्व अधिकारियों ने मोमबत्तियां जलाकर कार्यालय में काम किया। आज हमारे संघर्ष का 19वां दिन चल रहा है। काले बिल्लों का यह इतिहास हमेशा याद रखा जाएगा। पुनः हम प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा जी का धन्यवाद करते हैं कि लगभग दो दर्जन नायब तहसीलदारों को पदोन्नति दे कर उन्हें खाली पड़े तहसीलदार के पदों पर नियुक्त किया गया।