कोटीघाट की टविंकल वर्मा का एम्स में चयन, बनी नर्सिंग ऑफिसर !!
कोटीघाट की टविंकल वर्मा का एम्स में चयन, बनी नर्सिंग ऑफिसर !!
शिमला के कुमारसैन तहसील के कोटीघाट गांव की लड़की टविंकल वर्मा का चयन एम्स के लिए हुआ है! जिसके चलते पूरे गांव में ख़ुशी की लहर हैं! बता दे कि टविंकल ने ये परीक्षा पहले की प्रयास मे न केवल उत्तीर्ण की बल्कि एक अच्छे रैंक के साथ उत्तीर्ण की! उन्होंने पहली से दसवीं कक्षा तक की पढाई सरकारी स्कूल कोटीघाट से करी है, उसके बाद जमा एक व जमा दो की पढाई सरकारी स्कूल कुमारसैन से, मेडिकल मे की! उसके बाद उन्होंने अपनी चार साल की नर्सिंग ट्रेनिंग शिवालिक इंस्टीट्यूट भट्टाकुफर से की! हालांकि चाल साल पूरे करने के बाद Twinkle की पलेसमेंट दिल्ली के एक अस्पताल अपोलो मे हो गयी थी लेकिन वहां जाने के बजाय उन्होंने एम्स की तैयारी की और आज उनकी मेहनत रंग लाई! टविंकल के पिता राजेंद्र वर्मा और माँ शकुंतला वर्मा किसान हैं! पिता राजेंद्र वर्मा का कहना है कि उन्हे चार साल की ट्रेनिंग करवाने मे पांच लाख से ज्यादा खर्चा आया था लेकिन आज बेटी ने पहले ही प्रयास मे ये एम्स की परीक्षा अच्छे रैंक के साथ हासिल कर पूरे इलाके का नाम रोशन किया है! वहीं माँ शकुन्तला वर्मा भी बेटी की इस कामयाबी पर बहुत खुश हैं!टविंकल का कहना है चार साल पूरे होने के बाद उन्होंने घर पर ही पढाई की, जिसमें मम्मी पापा का बहुत सहयोग रहा! मम्मी हर दिन खाना मेरे कमरे में छोड़ कर जाते थे, मुझे मम्मी पापा ने अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया,मेरी ये कामयाबी मेरे माता पिता, मेरे अध्यापक को समर्पित है !