हिमाचल कांग्रेस सिर्फ जीते विधायकों के टिकट पक्के बाकी पर अटका
शिमला । हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई। बैठक में 46 विधानसभा क्षेत्रों के संभावित प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा हुई। 35 नाम लगभग फाइनल कर लिए हैं। इनमें 20 वर्तमान विधायक हैं, इनके अलावा 15 अन्य नेताओं के नाम फाइनल किए हैं। 11 हलकों में अभी टिकट फाइनल नहीं हुए हैं, इन्हें पेंडिंग रखा है। इससे पहले स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में 47 नाम पर सहमति बनाकर केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे थे। कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जल्द जारी करेगी। प्रदेश कांग्रेस और स्क्रीनिंग कमेटी ने वर्तमान विधायकों, पूर्व मंत्रियों, राष्ट्रीय सचिवों व पूर्व प्रदेश अध्यक्षों के सिंगल नाम चुनाव समिति को भेजे थे। हिमाचल प्रभारी राजीव शुक्ल ने कहा कि 46 नाम पर चर्चा की है। जल्द प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाएगी। इन सीटों पर प्रत्याशी तय आशा कुमारी, भवानी सिंह पठानिया, आशीष बुटेल, सुंदर ठाकुर, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, सुखविंद्र सुक्खू, मुकेश अग्निहोत्री, सतपाल सिंह रायजादा. रामलाल ठाकुर, संजय अवस्थी, धनी राम शांडिल, विनय कुमार, हर्ष वर्धन चौहान, रोहित ठाकुर, एमएल ब्राक्टा, नंदलाल, अनिरुद्ध सिंह, विक्रमादित्य सिंह, और जगत सिंह नेगी के नाम शामिल है। इन सभी को इनके वर्तमान हलकों से टिकट फाइनल कर दी गई है।