प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा एम्स समेत कई उद्घाटन
शिमला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पांच अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश का एक दिवसीय दौरा निर्धारित हो गया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से प्रदेश सरकार को दौरे के संबंध में सूचित किया गया है। पहले मोदी बिलासपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ बिलासपुर में ही हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज और दो अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मोदी कुल्लू के अंतरराष्ट्रीय दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव कार्यालय की ओर से आज मंगलवार को सुबह वर्चुअल बैठक होगी। इसमें बिलासपुर और कुल्लू जिलों के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक शामिल होंगे।